Caught Ganja : 1 करोड़ कीमत का गांजा पकड़ा गया…1 आरोपी गिरफ्तार

336

महासमुंद, 13 जुलाई। Caught Ganja : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया। जब्त गांजे की कीमत एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। घटना सिंघोडा थाना क्षेत्र के रेहतिखोल के पास की है।

दरअसल, गुरूवार को महासमुंद पुलिस को सूचना मिली थी कि ओड़िशा बरगढ़ के रास्ते गांजे का एक बड़ा खेप महासमुंद होते हुए मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना को एसपी धमेंद्र सिंह ने गंभीरता से लिया और थाना सिंघोडा और सायबर सेल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महासमुंद में जैसे ही सफेद रंग की आयशर ट्रक पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास रूकवाया गया। वाहन की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ गांजे का खेप जब्त किया गया। साथ ही एक आरोपी वाहन चालक सुनील भवर को पकड़ा गया।

आरोपी मल्हेरा थाना गंधवानी जिला धार मध्यप्रदेश (Caught Ganja) का रहने वाला है। आरोपी गांजे को ओड़िशा से लोड कर मध्यप्रदेश ले जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।