CCTV FOOTAGE : Live CCTV में कैद हुआ इंजीनियर का पैर फिसलकर छत से गिरना….दर्दनाक मौत VIDEO

483

इंदौर, 20 जुलाई। CCTV FOOTAGE : इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में इंजीनियर की मौत का लाइव VIDEO सामने आया है। जिसमें उन्होंने 18 जुलाई की रात को होलकर साइंस कॉलेज की लाइब्रेरी के निरीक्षण पर पहुंचे थे।

दरअसल, इंजीनियर मनीष झरने मंगलवार को इंस्पेक्शन के लिए होलकर साइंस कॉलेज पहुंचे थे। बारिश के चलते वे लाइब्रेरी का शेड बदलवा रहे थे। उन्हें इस काम का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। शेड बदलवाने के दौरान मनीष का पैर फिसल गया और वे सीधे पंखे और फिर टेबल से टकराते हुए फर्श पर गिर गए। वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ प्राचार्य सुरेश सिलावट उनको जुपिटर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया।

मनीष का परिवार सदमे में है। उनके दो बच्चे हैं। बेटा मनन 5 साल का और बेटी मानवी अभी 3 साल की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा तो परिवार के लोगों को संभाल पाना मुश्किल हो गया। भवर कुआं थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है