कोरबा। जिला पंचायत सीईओ ने एक नई पहल करते हुए ग्राम पंचायतों के शिकायतों को गंभीरता से लिया है। ग्राम पंचायतों की पर्यवेक्षण भ्रमण के लिए प्रति सोमवार को निर्धारित की गई है।सरकारी रकम को अपना पैसा समझकर खर्च करने वाले पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ हैं। आने वाले सोमवार को जिला पंचायत की पर्यवेक्षण भ्रमण टीम सुतर्रा ग्राम पंचायत पहुंचकर निरीक्षण करेंगी।
बता दें कि नव पदस्थ सीईओ नूतन कंवर ने ग्राम पंचायतों में हो रहे धांधली को गंभीरता से लेते हर सोमवार एक पंचायत जाकर निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत विजिट के दौरान शासन से संचालित सभी योजनाओं से जुड़े कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करने की नई परम्परा की शुरुवात की है। इस कड़ी में पिछले सप्ताह कोरबा ब्लाक के कुकरीचोली पंचायत का निरीक्षण किया । पंचायत में मिली गड़बड़ियों का बिंदुवार आरोप पत्र तैयार कर कार्रवाई के लिये रखा गया है। जिस अंदाज में सीईओ जांच कर रहे उससे घोटालेबाज सचिवों के तोते उड़े है। अब जब इस सोमवार को पोड़ी उपरोड़ा के सुतर्रा में जांच की सूचना मिली है तो सचिव अपने आकाओं को साधने में लगे है। जिससे की कार्रवाई में थोड़ी रियायत मिल सके । बहरहाल सीईओ के कार्रवाई और जांच से पंचायत सचिवों के चेहरे की रंगत उड़ गई है।