CG : “आंगनबाड़ी के मैडम गजब गाल है”.. प्रेमी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग…

0
773

बेमेतरा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पर अश्लील गाना बनाने और गाने वाले गीतकार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। संघ के ज्ञापन में गीतकार प्रशांत प्रेमी पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है।

 

बता दें कि छ.ग. जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी सदस्य बेमेतरा से है कोई एक छत्तीसगढ़ के गायक प्रशांत प्रेमी विश्वकर्मा नामक युवक ने एक गीत गाया है, जिसमें “आंगनबाड़ी के मैडम गजब गाल है” स्वर शशि रंगीला का है, जिससे हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बहुत आहत पहुंचा है। इस गायक को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए । जिसके कारण हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी बहने मानसिक रूप से परेशान है और गली में निकलना मुश्किल हो गया है और जहां से निकलते हैं यही गाना बजाने लगे है। आंगनबाड़ी में निष्ठा के साथ कार्यरत लोगों के ऊपर इस प्रकार गाना बनाकर सड़को में बजाना बड़े शर्म की बात है । इसे दृष्टिगत रखते हुए गायक के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर इस गाने को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है।