जांजगीर।सिलिकोसिस श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जांजगीर के क्रेशर खदान में शनिवार को सिलिकोसिस कैंप का आयोजन किया गया। खनिज विभाग के पहल पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा श्रमिकों की जांच की गई। सिलिकोसिस वाहन में एक्स-रे लैब सहित सभी जांच की सुविधाएं हैं। जिसके चलते श्रमिकों की जांच हाथों-हाथ हो रही है जिसका श्रमिकों को फायदा मिल रहा है।
खान सुरक्षा महानिदेशालय रायगढ़ क्षेत्र एवं जिला प्रशासन जिला जांजगीर चांपा के तत्वावधान मे खदान/क्रेशर क्षेत्र मे कार्य करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच हेतु जिलाय चिकित्सालय जांजगीर मे सिलकोसिस चिकित्सा शिविर* का आयोजन शनिवार को 65 श्रमिकों का जांच हेतु पंजीयन हुआ।
श्रमिकों का X Ray,PFT,BP,SUGAR आदि जांच किया गया।