CG: होटल में चल रहा था जुआ रसूखदारों से 2 लाख 94 हजार नगद और 7 मोबाइल फोन जब्त..

299

रायगढ़. होटल के बंद कमरे में जुआ खले रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 94 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है। मामला रायगढ़ जिले के जूटमिल चौकी का है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की अंश होटल के कमरा नंबर 301 में कुछ युवक जुआ खेलने बैठे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने जुआ रेड कार्यवाही करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआ फड़ से 2 लाख 94 हजार नगद और 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

पकड़े गए जुआरी

(1) करण चौधरी पिता बंटी चौधरी 25 साल सावित्री नगर रायगढ़

(2) रिंकू उर्फ दुर्गेश साहू पिता दिलहरण साहू 34 साल किरोड़ीमल नगर कोतरारोड़ रायगढ़

(3) मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद बरकत उम्र 38 साल निवासी बीडपारा रायगढ़

(4) मोहम्मद जावेद पिता कमालुद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रायगढ़

(5) दीपक अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 38 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़

(6) कान्हा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल उम्र 26 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़

(7) अविनाश सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 27 वर्ष किरोड़ीमल नगर रायगढ़

(8) सुधीर अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 38 वर्ष सुभाष चौक रायगढ़