CG ACCIDENT: लोहे के खंभे से भरा टेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की दर्दनाक मौत….

0
216

कवर्धा। CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां देर रात सड़क हादसे में दो2 लोगों की मौत हो गई। घटना पिपरिया थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में मृतक संतोष राय पिता भूषण राय (22) निवासी बलडीहा थाना खोपा जिला छपरा और पवन कुमार पिता सकल देव राय (22) जिला छपरा का रहने वाला है। वहीं लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले ट्रक चालक हरेलाल पिता कुमार (32) सुपेला-भिलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पिपरिया थाना से मिली जानकारी अनुसार, ट्रक में लोहे के खंभे से भरा वाहन पलट गया। वाहन के भीतर बैठे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।। यह घटना कवर्धा से सिमगा हाईवे स्थित ग्राम इंदौरी-धरमपुरा के बीच हुई है। यह वाहन रायपुर से जबलपुर जा रहा था। दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे। घटना इतनी खतरनाक थी कि क्रेन की मदद से शव को निकाला गया। वहीं रात के समय घटना होने के कारण मौके पर रेस्क्यू करने वाली टीम देर से पहुंची