रायपुर। CG Accident News: रायपुर से शिरडी जा रहे शहर के चार व्यापारी की कार रविवार को अमरावती के आगे नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर हादसे के शिकार हो गई। इस हादसे में मौके पर ही दिनेश पंजवानी की मौत हो गई, जबकि विकास रमेश कुमार तारवानी (30), मनीष अशोक कुमार पिंजानी (36) और प्रदीप बगलमल चंदाने(45) घायल हो गए।
CG Accident News: तीनों घायल रायपुर के रहने वाले हैं। देर रात को व्यापारी का शव रायपुर पहुंचा। सोमवार को देवेंद्रनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। तालेगांव डैश के थानेदार हेमंत चौधरी ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हादसे की तालेगांव दशासर पुलिस जांच कर रही है।