नई दिल्ली/रायपुर। Suspended IPS GP Singh आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्र सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य शासन की अनुशंसा पर कंप्लसरी रिटायर कर दिया है। सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है।
बता दें कि 94 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस जीपी सिंह एडीजी रैंक के अधिकारी हैं। हालांकि 2021 में भी सर्विस रिव्यू कमेटी ने तीन आईपीएस अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की सिफारिश की थी। उनमें मुकेश गुप्ता, जीपी सिंह के साथ एडीजी रैंक के एक और आईपीए का नाम था। मुकेश गुप्ता इसके खिलाफ कोर्ट चले गए। और वहां से उन्हें राहत मिल गई।
बता दें कि गत 1 जुलाई 2021 की सुबह 6 बजे एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में जीपी सिंह के सहयोगियों समेत उनके सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था, जिसमें 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था। जिसके बाद आईपीएस जीपी सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे। बाद में उनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।