बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंद्रावती नदी में निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। निर्माणाधीन पुल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की भी खबर सामने आ रही है।
एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, इसकी तस्दीक की जा रही है। ठेकेदार अंकित गुप्ता के कंस्ट्रक्शन कंपनी गुप्ता कंस्ट्रक्शन में इंजीनियर पांडेवार का अपहरण हुआ है। पूरा मामला थाना बेदरे का बताया जा रहा है। फ़िलहाल विस्तृत जानकारी आना शेष है।