CG BREAKING : रस मलाई में कीड़े मिलने पर स्वीट्स दुकान में छापा, सैंपल लिए गए

0
34

बिलासपुर–  बिलासपुर में स्थित महेश स्वीट्स पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। टीम ने दुकान से कई मिठाइयों के सैंपल कलेक्ट किए हैं। हालांकि जांच के दौरान टीम को दुकान में मौजूद प्रोडक्टस में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

दरअसल, दो दिन पहले एक ग्राहक ने महेश स्वीट्स के खिलाफ खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। ग्राहक ने बताया था कि महेश स्वीट्स से खरीदी गई मिठाइयों से कीड़े निकले थे। जिसके बाद विभाग एक्शन में आया था।

पूरा मामला 31 अक्टूबर का है। तारबाहर के रहने वाले विशाल शर्मा ने महेश स्वीट्स से 1 किलो रसमलाई, 1 किलो रसगुल्ला और 1 किलो काजू कतली खरीदी थी। दीवाली पूजा के बाद जब मिठाई के डिब्बे खोले गए तो रस मलाई में कीड़े मौजूद थे।

विशाल ने इसकी जानकारी महेश स्वीट्स के संचालक को दी। जिस पर संचालक की ओर से जवाब आया कि हर मिठाई जांच के बाद ही ग्राहकों को दी जाती है। इस जवाब से असंतुष्ट विशाल ने पूरे मामले की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए खाद्य विभाग से की थी।