जशपुरनगर। CG Breaking: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में सहेली के साथ स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को लोखंडी से लगभग 5 किलोमीटर आगे एक जंगल से आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को थाना जशपुर को सुबह लगभग 10:30 बजे सूचना मिली कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की जो बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए अपनी एक सहेली के साथ घर से आ रही थी तभी रास्ते में युवक उसे अपनी कार में बैठाकर फरार हो गया। उसकी सहेली ने इसकी जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक एवं परिजनों को दी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में एसडीओपी जशपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की 3 अलग-अलग टीम का गठन कर अपहृत बालिका की पतासाजी के लिए लगाया गया। टीम द्वारा सरहदी इलाकों के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकालकर सभी थाना और चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
तलाशी के दौरान आरोपी यह पता चला कि अपहृता को लोखंडी से आगे एक जंगल में छिपाया गया था। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर अपहृता को बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। प्रकरण में धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण की जांच जारी है।