CG BREAKING: आश्रम के बच्चों को नमक के साथ चावल परोसा गया, छात्रावास का अधीक्षक सस्पेंड

46

The Duniyadari: सुकमा के मानकापाल बालक आश्रम में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बच्चों को दोपहर के भोजन में नमक के साथ चावल परोसा गया। आश्रम में सोयाबीन, आलू और अन्य खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद बच्चों को सिर्फ नमक के साथ चावल दिया गया।

जिला प्रशासन की कार्रवाई

– कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तत्काल जांच के आदेश दिए और सहायक आयुक्त हेमंत सिन्हा, मंडल संयोजक को मौके पर भेजा।

– जांच में प्रभारी अधीक्षक जय प्रकाश बघेल की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई।

– निलंबन अवधि में बघेल का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुकमा रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कलेक्टर की चेतावनी

– कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि आश्रमों और छात्रावासों में बच्चों के भोजन, स्वास्थ्य और देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

– अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी छात्रावासों और आश्रमों में बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की सतत निगरानी सुनिश्चित करें .