CG BREAKING: इस इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में फूटा कोरोना बम, मचा हड़कंप

0
194

जगदलपुर। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में 5 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा गया है। मौक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एसडीएम भी हॉस्टल पहुंचे हैं यहां छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों की जांच हो रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 6905 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इसके बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं।

प्रदेश के 19 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही है। 9 जिलों कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली, बलरामपुर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोरिया, धमतरी, कांकेर, सूरजपुर एवं सरगुजा से पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत कम रही। रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा कोरोना संक्रमण के नए हाटस्पाट बनते जा रहे हैं।