CG BREAKING: लव मैरिज करने वाली युवती की लाश बोरे में मिली…

44

The Duniyadari: बिलासपुर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला की पहचान 22 वर्षीय संगीता निषाद के रूप में हुई है, जो भाटापारा क्षेत्र के मूड़ता गांव की रहने वाली थी। संगीता का शव शिवनाथ नदी के किनारे बोरे में बंधा मिला था, जिसमें लोहे के तार से पत्थर बंधा हुआ था। पुलिस ने हत्या का संदेह संगीता के पति संजू केंवट पर जताया है, जो फिलहाल फरार है।

*मामले की जांच:*

– पुलिस ने बताया कि संगीता के गायब होने की शिकायत उसके स्वजन ने भाटापारा ग्रामीण थाने में की थी।

– पुलिस को आशंका है कि संजू ने पत्नी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंक दिया था।

– आगे की जांच भाटापारा पुलिस करेगी और आरोपित के गिरफ्तार होने पर हत्या के कारणों का पता चलेगा।

*पति-पत्नी के रिश्ते:*

– संगीता और संजू की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।

– दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब हत्या की परिस्थितियां अभी अस्पष्ट हैं।

पुलिस संजू की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है .