CG BREAKING: सरपंच पति के निधन की दुःखद खबर

13

The Duniyadari: रायपुर- सरपंच पति कोमल बंजारे का निधन हो गया है। आरंग विधायक ने शोक जताते हुए लिखा, ग्राम गुजरा के सरपंच पति श्री कोमल बंजारे जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. गांव के विकास एवं जनसेवा के प्रति उनका समर्पण सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायी था. परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को असीम पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करे मैं यही कामना करता हूं।