The Duniyadari: दुर्ग जिले में हर्बल उत्पादों के प्रचार-प्रसार में शामिल चार शिक्षकों पर गाज गिर गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने जांच के बाद सहायक शिक्षक खिलेश्वरी चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है और अन्य तीन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है।
जांच में क्या पाया गया?
धमधा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा ने जांच में पाया कि ये शिक्षक स्कूल समय में हर्बल उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर रहे थे और ऑनलाइन सेशन ले रहे थे। जांच में यह भी पाया गया कि ये शिक्षक हर्बल लाइफ की सदस्यता दिलाने और वजन घटाने और सेहत बनाने की सलाह दे रहे थे।
कार्रवाई की अनुशंसा
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने सहायक शिक्षक खिलेश्वरी चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। व्याख्याता लोमन वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, सीएसी संकुल केंद्र बोरी के बलदाउ पटेल और शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग को प्रस्ताव भेजा गया है।
शिक्षा विभाग की सख्ती
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि शासकीय सेवकों की पहली जिम्मेदारी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। सेवा आचरण नियमों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी ¹.