CG BREAKING : देर रात सड़क दुर्घटना…मौत

0
47

रायपुर-  जिले के तिल्दा-नेवरा में बीती देर रात सड़क दुर्घटना के बाद लोगों ने आगजनी और थाने का घेराव किया। जो आधी रात बाद तक जारी रही। यहां कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान राहुल साहू 22 वर्ष निवासी नेवरा बस्ती के रूप में हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तिल्दा थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है।

वहीं युवक को ठोकर मारने वाले कार सवार ने थाने में आकर सरेंडर कर दिया है। ग्रामीणों ने तिल्दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सारथी ट्रेडर्स के गैरेज के सामने सड़क पर ट्रक खड़े करने की शिकायत थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों की भीड़ थाने को घेरकर पुलिस का विरोध जता रही थी। पुलिस अफसर (टीआई) लाइन अटैच किए गए है।