CG Crime:  बाइक चोर गैंग के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले गिरफ्तार..ऐसे गाड़ियों को बनाते थे निशाना, पढ़े..

0
176

रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोरी कर उसे ओडिशा लेकर बेचने वाले बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 30 लाख रुपए कीमत की चोरी की बाइक बरादम कर डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी वारदातें रायपुर के टिकरापारा और डीडी नगर इलाके की है।

रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल और एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने जानकारी दी कि लगातार मिल रही शिकायतों पर क्राइम यूनिट की खास टीम बनाकर कार्रवाई की गई। स्थानीय थाने के कर्मचारियों के साथ ऑपरेशन चलाया गया। मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बाइक चोरी के मामलों में बदमाशों को पकड़कर पूछताछ की गई।

आरोपियों के बयान के आधार पर बाइक खरीदने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग में नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बोरिया खुर्द के रहने वाले दीपक बारले पहले भी वाहन चोरी के प्रकरण में थाना गरियाबंद से इसका एक साथी राकेश बाघ चोरी के प्रकरण में थाना देवभोग और तोषण उर्फ लस्सु हत्या के प्रयास के प्रकरण में थाना गोबरानयापारा से जेल जा चुके हैं। ये रायपुर में बाइक चुरा रहे थे।

इनके साथ तिलक वैष्णव, तुका राम साहू , तरुण सेन, चरण दास सतनामी, दिनेश कुमार निषाद को पकड़ा गया है। डीडी नगर इलाके के मामले में भोजराज ताण्डी, गोरेखा मुगरी,गोपाल बाघ और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

0.ऐसे करते थे बाइक की चोरी

बाइक चुराने वाले बदमाश शहर के कॉमर्शियल इलाके, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पार्क की गई बाइक पर नजर रखते थे। ऐसी गाड़ियां जिनके लॉक खराब हों या जो दूसरी चाबी से आसानी से खुल जाएं उन्हें रेकी करते हुए चुरा लिया करते थे।

गाड़ी को लेकर यह बदमाश ओडिशा भाग जाया करते थे कुछ बाइक को वहां भी बेचा गया जिन्हें पुलिस वापस लेकर आई। ज्यादातर मोपेड 110 से 125cc की बाइक शामिल हैं जो ज्यादातर इस्तेमाल में लाई जाती हैं।