रायपुर। बैंक खातों के हेराफेरी कर करोड़ों रुपए के फ्राड करने वाले यूनियन बैक प्रियदर्शनी नगर रायपुर के हेड कैशियर किशन बघेल सहित अविनाश मंधानी एवं संजय लालवानी को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बैंक में कार्य करने के दौरान अपने साथी अविनाश मंधानी एवं संजय लालवानी के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की घपलेबाजी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 3 नग पासबुक, 2 नग एटीएम कार्ड एवं 3 नग मोबाईल फोन को जप्त करने के साथ ही 01 करोड़ रुपए को फ्रीज्ड कराया जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।