दुर्ग– रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का रजिस्टर संस्था में फर्जी दस्तावेज तैयार कर छत्तीसगढ़ में सर्वे काम सौंपने के बाद 85 फीसदी प्रार्थी को लाभ प्रदान करने का इकरारनामा बनाने के बाद आरोपी ने प्रार्थी से 40,04,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी।
प्रार्थी की शिकायत के बाद थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने विवेचना के बाद फरार आरोपी गौतम कुमार शाह 47 साल निवासी नौटोलिया गोछरी थाना महेश खुट जिला खगरिया बिहार, हाल मुकाम गोपाल मंदिर किशनगंज दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी संदीप मेश्राम निवासी बोरसी न्यू कोलकाता स्वीट्स के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गौतम कुमार साहू निवासी किशनगंज नई दिल्ली ने उसे रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का रजिस्टर संस्था में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिया था।
छत्तीसगढ़ में सर्वे काम सौंप कर कार्य पूर्ण होने के पश्चात 50 फीसदी उसे देने तथा 15 फीसदी स्वयं रकम रखने का इकरारनामा किया था। इकरारनामा के बाद आरोपी ने प्रार्थी से 40,04,000 रुपए की धोखाधड़ी किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 420 ,468 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।