CG Crime: स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीटकर हत्या के आरोपी CMO सहित 5 गिरफ्तार

221

गरियाबंद। CG Crime: दिवाली के दिन स्वास्थ्यकर्मी से मारपीट और मौत मामले में गरियाबंद पुलिस ने सीएमओ सहित पांच को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि सीएमओ और उसके साथियों ने स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

 

इस घटना के बाद परिजनों ने फिंगेश्वर थाने में जमकर प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर 11 जनवरी को थाना घेराव की चेतावनी दी थी।

 

पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मचारी की हत्या के मामले में आरोपी केशलाल साहू, टेमन साहू, नोश राम साहू, राकेश रोशन को गिरफ्तार किया है।