CG Crime Breaking: बीच सड़क पर युवक की लाश फेंककर कार चालक फरार, शहर में फैली सनसनी

0
482

बिलासपुर। CG Crime Breaking: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में मंगलवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बिलासपुर रायपुर हाइवे पर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम्बर पेट्रोल पंप के पास एक चलती कार से एक युवक के शव को सड़क पर फेंक कर तेजी से गायब हो गई।

CG Crime Breaking: मृतक युवक की उम्र 25- 30 वर्ष के करीब है। जैसे ही सड़क पर युवक की लाश फेंकी गई, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद शव सिम्स की मरच्युरी में रखा गया है।

CG Crime Breaking: मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है, वहीं पुलिस सरगर्मी से उस कार की तलाश भी कर रही है, जिससे शव फेंका गया।