CG Crime : नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव, पुलिस जांच में

0
94
CG Crime : नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव, पुलिस जांच में
CG Crime : नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव, पुलिस जांच में

दंतेवाड़ा। CG Crime जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। पल्ली बारसूर मार्ग के घोटिया मोड़ पर सोमवार सुबह शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि रविवार रात माओवादियों ने ग्रामीण को घर से उठा लिया था, फिर जंगल में ले जाकर हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया।

सोमवार सुबह ग्रामीण की लाश गांव के पास लहूलुहान हालत में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। शव के पास से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है, जिसके कारण पुलिस अभी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है।

बता दें कि बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़दुंग में चैनू कश्यप का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि आज सुबह चैनू कश्यप की लाश दंतेवाड़ा के मालेवाही थाना क्षेत्र के बोदली गांव के पास लहूलुहान हालत में ग्रामीणों ने देखा। लाश मिलने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दंतेवाड़ा एएसपी आर.के.बर्मन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है। मृतक की पहचान कर ली गयी है, लेकिन शव के पास से पुलिस टीम को कोई पर्चा नहीं मिला है। एएसपी बर्मन ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड को सभी एंगल से जांच कर रही है।