रायपुर। CG IAS Posting : छत्तीसगढ़ के कई अफसरों का कद केंद्र में काफी बढ़ रहा है। कई अफसरों को सेंट्रल में पोस्टिंग दी जा चुकी है। वहीँ सेंट्रल में पहले से पोस्टेड छत्तीसगढ़ कैडर के दो IAS अफसरों को केंद्र ने नयी पोस्टिंग दी है।

2005 बैच के IAS मुकेश कुमार बंसल को डिपार्टमेंट आफ फाइनेंशियल सर्विल में ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के ही रजत कुमार ज्वाइंट सिकरेट्री DOPT होंगे। आपको बता दें कि मुकेश कुमार बंसल अभी प्राइवेट सिकरेट्री को एग्रीकल्चर मिनिस्टर हैं। वहीं रजत कुमार अभी सेंसस के डायरेक्टर थे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2