मोहला। CG Naxal Breaking: मोहला.मानपुर.अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड में 5 दिनों के भीतर नक्सलियों ने तीसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार को मानपुर और कोहका सर्किल के चार तेंदूपत्ता फड़ों को आग के हवाले कर दिया।
CG Naxal Breaking:जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन आरकेबी डिवीजन कमेटी ने मानपुर और कोहका सर्किल के ऊंचापुर, तेरेगांव, गट्टेगहन, संबलपुर के तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया।
CG Naxal Breaking: बता दें कि नक्सलियों ने अब तक वनवासियों के 33 संग्रहित केंद्रों को लाल आतंक ने निशाना बना दिया है। एक के बाद एक लगातार घटना से फॉरेस्ट अमला और तेंदूपत्ता ठेकेदारों के बीच हाय-तौबा मची हई है।
CG Naxal Breaking: इससे पहले नक्सलियों ने 19 मई शुक्रवार रात दक्षिण मानपुर वन परिक्षेत्र के 17 फडो में आगजनी की घटना के बाद, रविवार 21 मई को उत्तर मानपुर वन परिक्षेत्र के 12 फड़ों को फूंक दिया था।
CG Naxal Breaking: खबर लिखे जाने तक नक्सलियों के डर से वन अमला अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका है। इस मामले में एसडीओ फॉरेस्ट, मानपुर, अवधेश सिंह का कहना है कि मानपुर और कोहका सर्किल के चार तेंदूपत्ता फड़ों में आगजनी की घटना सामने आई है जिसकी तफ्तीश के साथ जानकारी मंगवाई जा रही है।
Recent Comments