CG News: इलाज के लिए आई महिला नक्सली की धमतरी में गिरफ्तार

186

रायपुर। CG News: धमतरी में ओडिशा से इलाज के लिए आई एक कथित महिला नक्सली की गिरफ्तारी की खबर आ रही है। हालांकि एसपी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन, मीडिया के हल्कों में खबर की पुष्टि के दावे किए जा रहे हैं।

CG News: यह भी कहा जा रहा है कि एसपी स्वयं शाम तक खुलासा करेंगे इसलिए मीडिया की जानकारी को खारिज किया गया। जानकारी के अनुसार यह महिला उड़ीसा के बड़े नक्सल कमांडर संग्राम सिंह की पत्नी बताई जा रही है।