रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी का रायपुर दौरा निपटने के तुरंत बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनाव सहप्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे। बैठक में आगे की चुनाव प्रचार के रणनीति पर चर्चा हुई।
माथुर को प्रदेश प्रभारी के साथ-साथ आज ही चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली के साथ यहां चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की।
इसके बाद की प्रचार की रणनीति और तैयारियों को लेकर माथुर ने मंडाविया, सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव व तीनों महामंत्रियों के साथ बैठक की। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौजूद थे। बैठक में आने वाले दिनों के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।