CG News: जशपुर को रायगढ़ पुलिस रेंज से हटाकर फिर सरगुजा में किया गया शामिल, देखें आदेश

243

जशपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर को रायगढ़ उप पुलिस रेंज से हटाकर फिर से सरगुजा में शामिल किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

 

 

CG News: बता दें कि कांग्रेस शासन काल में प्रशासनिक दृष्टिकोण से नए पुलिस रेंज का गठन किया था, जिसमें जशपुर जिले को सरगुजा पुलिस रेंज से रायगढ़ उप पुलिस रेंज में शामिल किया गया था। अब भाजपा की नई सरकार बनते ही रायगढ़ से जशपुर की ज्यादा दूरी देखते हुए गृह विभाग ने संशोधित आदेश जारी किया है।

 

देखें आदेश