बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित वन वाटिका के झाड़ियों में एक दंतैल हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। जिस जगह पर दंतैल हाथी की मौत हुई है वह क्षेत्र पहाड़ी नुमा है। सूचना पर जिले के वन मंडल अधिकारी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
हाथी का शव मिलने की जानकरी देते हुए वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा ने कहा कि पीएम होने के बाद ही यह स्पष्ट किया जा सकता है कि हाथी की मौत कैसे हुई है। बता दें कि इस क्षेत्र में हाथियों का विचरण काफी बढ़ गया है और रहवासी क्षेत्रों में हाथी घुस रहे हैं। इससे जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है।