CG News: भाजपा ने जारी की घोषणा पत्र समिति की लिस्ट, विजय बघेल संयोजक..नेताम सह संयोजक, पुराने नेताओं की इंट्री.. दिग्गज बाहर

612

रायपुर। CG News: भाजपा ने शनिवार देर शाम चुनाव घोषणा पत्र समिति की लिस्ट जारी कर दी है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को इस समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि वरिष्‍ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम सहसंयोजक बनाए गए हैं। समिति में कुल 31 सदस्‍य हैं। बता दें कि इस लिस्ट में पूर्व चंद्रशेखर साहू सहित कई पूर्व और वर्तमान विधायकों को स्‍थान दिया गया है।

देखें सूची-