मुंगेली। CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो परिवारों के बीच बच्चों की अदला-बदली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। कलेक्टर ने सत्यता की जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मुंगेली 100 बिस्तर जिला अस्पताल में करही देवरी ग्राम की मितानिन प्रमिला बंजारे को डॉक्टरों ने प्रसव के बाद एक नवजात को सौंपा। मितानिन ने नवजात को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार में बेटा पैदा होने का जश्न मनाया जाने लगा।

इसी बीच जिला अस्पताल के स्टाफ ने वहां पहुंचकर कहा कि यह बच्चा आपका नहीं है। यह पथरिया निवासी किरण बंजारे का पुत्र है और आप को लड़की हुई है। स्टाफ की बात सुनते ही परिजन भड़क गए और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

दोनों परिवारों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा कि नवजात पुत्र उनका है। दोनों पक्षों ने पहले सीएमएचओ से फिर उसके बाद विवाद हल नहीं होने पर कलेक्टर से मिलकर फरियाद की। कलेक्टर ने दोनों नवजात बच्चों और उनके माता-पिता का डीएनए सैंपल लेकर जांच करने का निर्देश दिया है।

  • RO12618-2