CG News: कोरबा के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात, 30 से अधिक हाथियों का दल कर रहा स्वच्छंद विचरण,इलाके में दहशत

258

कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में करीब 30 से अधिक हाथियों का दल स्वच्छंद विचरण कर रहा है। हाथी के बस्ती के करीब आने से गांव वालों में डर बैठ गया है। बताया जा रहा है कि दल में दो शावक भी शामिल हैं।

CG News: मिली जानकारी के अनुसार जब हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांव के पास से गुजर रहा था, तब उन्हें खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने लाठी दिखाई जिससे बौखलाकर हाथियों के दल ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया। जैसे तैसे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

CG News: यह दल जंगल और आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचा रहा है। बता दें कि दल में शावक होने से जंगली हाथी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। अभी तक वन विभाग की ओर से की गई किसी कार्यवाही की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।