जशपुरनगर। Athlete injured in Chhattisgarh Olympics dies in hospital : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले फरसाबहार विकासखण्ड के सुंढरू में विगत माह आयोजित खेल महोत्सव छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दौरान कबड्डी खेलते हुए घायल हुए घुमरा ग्राम के समारू केरकेट्टा की बुधवार को उपचार के दौरान जिंदल अस्पताल में मौत हो गई।
Athlete injured in Chhattisgarh Olympics dies in hospital : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि समारू को प्राथमिक उपचार प्रदान कर तत्काल फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया था। साथ ही कलेक्टर द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन तथा डॉक्टर से नियमित रूप से समारू के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर इलाज के सम्बंध में चर्चा की जाती थी।