CG News: धार्मिक कार्यक्रम में भोजन के बाद 30 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

0
138

कवर्धा। CG News: जिले के ग्राम तोरला नवापारा में धार्मिक कार्यक्रम कार्यक्रम में शामिल 30 ग्रामीणों की फूड प्वाइजनिंग की वजह से अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

CG News: जानकारी के अनुसार, सभी ग्रामीण गांव में हुए सरस्वती मंदिर के पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां भोजन में खीर, पूड़ी, दाल चावल खाने के बाद ग्रामीण प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। बीमार ग्रामीणों में 3 बच्चे, 1 लड़की सहित 2 महिला व 24 पुरुष शामिल हैं। सभी की हालत स्वस्थ बताई जा रही है।