Thursday, April 18, 2024
HomeखेलSP ने किया राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ..बोले आप ताइक्वांडो के...

SP ने किया राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ..बोले आप ताइक्वांडो के खिलाड़ी हो, शेर की तरह खेलो और खूब आगे बढ़ो

कोरबा। जिला ताइक्वांडो संघ के बैनर तले मेजबान कोरबा में शनिवार को राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। ताईक्वांडो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईपीएस संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ताइक्वांडो को एक शानदार खेल बताते हुए खिलाड़ियों को अपने जोशीले शब्दों से प्रेरित किया। एसपी श्री सिंह ने कहा कि आप ताइक्वांडो के खिलाड़ी हैं, इसलिए शेर की तरह खेलें और जीवन में खूब आगे बढ़ें।

 

0.ताइक्वांडो आत्मरक्षा कौशल बढ़ाने वाला खेल

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे एसपी श्री सिंह ने खिलाड़ियों को मॉटिवेट करते हुए कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है, जिसमें आत्मरक्षा का कौशल तो आता ही है, जीवन में अनुशासन भी आता है, जो हमें एक गहरी नदी के समान शक्तिशाली और गंभीरता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की सीख देता है। इसलिए शेर की तरह खेलें और जीवन में अपनी मंजिलें तय करें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चुनकर आने वाले विजेताओं को अगले पायेदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। इसलिए समर्पित होकर अभ्यास करें और अपने आपको एक कदम आगे ले जाने अपना श्रेष्ठ प्रयास करें।

 


वृहद व भव्य रूप में होने जा रहे इस आयोजन की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि जिला, स्टेट व राष्ट्रीय ताइक्वांडो एसोसिएशन के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में बच्चों-युवाओं का खेल कौशल निखारने प्रयास लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने दिया।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष महेश दास, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव लोकेश राठोर व संजीत राय उपस्थित रहे। मंच संचालन मंजूषा नायर ने किया।

0.नेशनल में जगह बनाने 500 फाइटर्स के बीच घमासान मुकाबले

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान कोरबा के अलावा न्यायधानी बिलासपुर, प्रदेश की राजधानी रायपुर, धमतरी,दुर्ग, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, बलौदाबाजार, भाटापारा बालोद, सूरजपुर, पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा, कोरिया, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सक्ती, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही सहित अन्य जिलों के लगभग 500 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। प्रदेश स्तर के मुकाबलों में अपनी प्रतिभा साबित कर वे राष्ट्रीय टीम में जगह हासिल करने प्रयास करेंगे।

आयोजन को सफल बनाने निर्णायकों की टीम में एनआईएस कोच रोकेश कौशल, नेशनल रेफरी आनंद कुमार, संतोष निर्मलकर, अनिल क्षत्री, कुंजला जायसवाल, अखिलेश कैवर्त, दुर्गेश मांझी, आशु साहू, रामकिशन राज, भीष्म कुमार, अशोक यादव, ललित जोगे, कृष्णदेव, एजाज हुसैन, मोनिका चक्रधारी, संजय भारद्वाज, नीलम मेहरा की टीम जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments