The Duniyadari: सुकमा के पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान और बालिका सुरक्षा माह के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
– *शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा*: छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गईं।
– *गंभीर विषयों पर चर्चा*: बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम व तस्करी, शालात्यागी बालिकाएं, गुड टच-बैड टच, ऑनलाइन फ्रेंडशिप के खतरे और बचाव जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
– *वीडियो माध्यम से जागरूकता*: प्रतिभागियों को वीडियो माध्यम से जागरूक किया गया और जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सुरक्षित और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
– बाल संरक्षण अधिकारी मनीषा शर्मा
– चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर लखेश्वरी
– सुपरवाइजर अमित नाग एवं मुडा पोडियामी
– विद्यालय के प्राचार्य पी. अनिल एवं शिक्षिकाएं
कार्यक्रम का महत्व
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे अपने जीवन में सुरक्षित और सशक्त बन सकें। यह कार्यक्रम बालिका सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेशभर में बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सक्षम वातावरण तैयार करना है ¹।