रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। राजधानी रायपुर से बिरगांव शहर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और जोगी कांग्रेस के नेता डॉ. ओमप्रकाश देवांगन बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक पार्षद, छाया पार्षद और कार्यकताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पार्टी प्रभारी ओमप्रकाश माथुर समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूर्व डीईओ जीआर चंद्राकर भी भाजपा में शामिल हुए। पिछड़ा वर्ग समाज व अन्य समाजों के कई बड़े समाजसेवी और युवा नेताओं ने भी इस अवसर पर भगवा ध्वज थाम लिया है।