CG NEWS: सांसद ने रेल अफसरों को व्यवस्था सुधारने की नसीहत दी

0
32

रायपुर– बुधवार को रायपुर रेल मंडल की बैठक रखी गई। इसमें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में ट्रेनों के समय पर न चलने, कैंसल होने जैसे मुद्दों पर सांसदों ने रेल अफसरों से बात की। बैठक में अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल ने की।

रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा , लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांकेर सांसद भोजराज नाग, बस्तर सांसद महेश कश्यप, राज्यसभा की सांसद रंजिता रंजन सभी ने आम आदमी को हो रही परेशानी पर बात की। रेल सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया।

राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी स्टेशनों में प्रदेश के स्थानिय पारंपरिक व्यंजन मिलने चाहिए। इसके लिए स्टॉल शुरू करने का सुझाप उन्होंने दिया। यात्रियों की सुरक्षा , स्टेशन और ट्रेन की सफ़ाई , की व्यवस्था को बेहतर करने को कहा।

रंजन ने ये भी पूछा है कि रेलवे ट्रैक के विस्तारीकरण की टाइम लिमिट क्या है, इसे समय पर पूरा किया जाए ताकि पैसेंजर ट्रेन चलें। उन्होंने रेलवे से ये भी पूछा है कि नए रेलवे ट्रैक बनाने के लिए कितने पेड़ काटे गए और कितने नए लगाए गए।