The Duniyadari:जांजगीर- नगर में यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 2 दिसंबर को विभिन्न धाराओं में कार्रवाई हुई। इसमें नो पार्किंग में खड़े वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज गति से चलाने वाले वाहन चालकों से पर जुर्माना लगाया गया।
दुकानों के आस-पास में नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर लॉक भी लगाया गया। इस दौरान करीब 90 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना किया गया।
जांजगीर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने भी समझाइश दी।