CG News : एनएमडीसी के नए प्लांट एसपी-3 में लौह अयस्क की चट्टान धंसी, एक मजदूर की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी…

0
147
CG News : एनएमडीसी के नए प्लांट एसपी-3 में लौह अयस्क की चट्टान धंसी, एक मजदूर की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी…
CG News : एनएमडीसी के नए प्लांट एसपी-3 में लौह अयस्क की चट्टान धंसी, एक मजदूर की मौत, कई फंसे, रेस्क्यू जारी…

दंतेवाड़ा। Breaking News जिला से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जहां एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंस गई है। इस हादसे में पोकलेन सहित 4 से 5 मजदूरों के मलबे के नीचे दबने की जानकारी सामने आई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मौके से एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। एसपी गौरव राय ने हादसे की पुष्टि की है।मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मलबा हटाते समय दो मजदूरों के शव बरामद किये गए हैं। वहीं घटनास्थल पर एनएमडीसी महाप्रबंधक के साथ कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, यहां एलएमटी कंपनी द्वारा खुदाई का काम किया जा रहा था। तभी अचानक पहाड़ धंस गया वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल घटना का कारण निकलकर अभी सामने नहीं आ पाया है।