रायपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट में शहीद हुए 2 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. सीएम विष्णुदेव साय आज सुबह 9 बजे रायपुर के माना स्थित चौथे वाहिनी छ.ग.स.बल में ITBP के 53rd बटालियन के आरक्षक अमन पनवार और आरक्षक के. राजेश को सलामी देंगे.
बता दें CM विष्णुदेव साय आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अंबिकापुर के दौरे के लिए रवाना होंगे. वहां वे मां महामाया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद वे अंबिकापुर से अपने गृहग्राम जशपुर-बगिया के लिए रवाना होंगे.