रायपुर। CG News: सीजी पीएससी 2021 के नतीजों में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के अलावा रसूखदार लोगों के बच्चों के सिलेक्शन को लेकर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है। इसे लेकर अब भाजयुमो बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार को भाजयुमो के तमाम कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर लोक सेवा आयोग के दफ्तर का घेराव करेंगे।

CG News: अरुण साव ने कहा सीजीपीएससी की चयन सूची की विश्वसनीयता पर परीक्षा देने वाले युवाओं ने सवाल उठाया है। उन्होंने जो आशंकाएं व्यक्त की है सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए,आरोप के जवाब में आरोप लगाना ठीक नहीं है।

CG News: मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की पीएससी की मेरिट लिस्ट में 16 नाम अधिकारियों और नेताओं के बच्चों का है जो गड़बड़ी को साबित करती हैं। ऐसे में सूची को लेकर प्रमाण देने की जरूरत नहीं है, चयन सूची ही अपने आप में प्रमाण है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2