CG News: ट्रेजरी में जमा करनी होगी बंद योजनाओं की बचत राशि, वित्ता विभाग ने जारी किए निर्देश

0
59

रायपुर। CG News: वित्त विभाग ने सभी विभागीय सचिवों से बंद हुई योजनाओं की बचत राशि की जानकारी मांगी है। और ऐसी रकम तत्काल शासन के खाते में ट्रांसफर करने कहा है।

 

 

CG News: इससे पहले वित्त विभाग ने मंत्रालय एवं विभागीय अध्यक्षों यात्रा और शासकीय कार्य में उपयोग लाए जाने वाले वाहनों के ईंधन खतप को लेकर निर्देश जारी किए थे।

 

CG News:देखें आदेश