रायपुर– एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। भूख हड़ताल और अनशन में बैठे अभ्यार्थियों ने कहा कि डिप्टी सीएम शर्मा के दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म की है।
अभ्यार्थियों ने कहा कि जैसे आश्वासन दिया गया है उसके अनुसार हमने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। दो सप्ताह के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे फिर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो गई है उसके बाद आज तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है।
रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे और गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर धरने पर बैठे थे। शुक्रवार को गृहमंत्री विजय शर्मा एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने अभ्यर्थियों से जमीन पर बैठकर करीब 20 मिनट बातचीत की थी।