बिलासपुर। जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। लगातार गोलीबाजी और चाकूबाजी के बढ़ते मामलों पर पुलिस हरकत में आ गई है और अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी सिलसिले में आज बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी पिस्टल और एयर गन पिस्टल के साथ घूम रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 4 आरोपियों से 2 नग पिस्टल, 3 नग देशी कट्टे, 10 नग जिंदा राउंड और 02 नग एयर पिस्टल जप्त किया है। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे थे। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
बता दें बिलासपुर में हाल ही में एक बड़ी गोलीबारी की घटना सामने आई थी जहां एक दूकान से गुटखा और सिगरेट लेने के बाद जब दुकान संचालक ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
01 .राहुल तिवारी पिता शैलेष तिवारी उम्र 28 साल नि० वार्ड नंबर 10 लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 देशी पिस्टल 7.65 एमएम की व 03 जिंदा राउण्ड व पिस्टल की 01 खाली मैगजीन
02. अंकित वर्मा उर्फ चिराई पिता रघुनंदन वर्मा उम्र 33 साल नि0 विष्णु चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 नग 7.65 एमएम की पिस्टल व 03 नग जिंदा राउण्ड व 01 नग एयर पिस्टल
03. जय सिंह चौहान पिता कुजू सिंह चौहान उम्र 27 साल नि० चौहान मोहल्ला लालखदान थना तोरवा जिला बिलासपुर जप्त हथियार 01 नग 315 बोर का देशी पिस्टल व 01 राउंड एवं 01 नग देशी पिस्टल 12 बोर 01 नग एयर गन पिस्टल
04. उमेश श्रीवास उर्फ भोलू पिता रामखिलावन श्रीवास उम्र 22 साल नि० चौहान मोहल्ला लालखदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर जरा हथियार 01 नग 315 बोर देशी कट्टा व 01 जिंदा राउण्ड