जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की 7वीं सूची जारी, आरंग में त्रिकोणी संघर्ष में फंसे मंत्री शिव डाहरिया, धरसींवा में भी चुनौती

0
176

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 8 सीटों के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है। सूची में 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। आरंग से राज महंत डॉ. केआर सोनवानी को मैदान में उतारा गया है। जहां कांग्रेस की ओर मंत्री शिव डहरिया और बीजेपी की ओर से गुरु खुशवंत साहेब मैदान में हैं।

 

 

CG Politics: वहीं धरसीवां से डॉ. अमीन खान को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से कांग्रेस ने अपनी राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी की ओर से छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा उम्मीदवार हैं। जेसीसी की सूची में धमतरी से फिरोज खान, प्रतापुर से सुंदर लाल श्याम, जशपुर से सरहुल भगत को मैदान में उतारा गया है।