CG Rajysabha Chunav : छत्तीसगढ़ से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए बीजेपी के राजा देवेंद्र प्रताप सिंह

0
87

रायपुर। CG Rajysabha Chunav: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के द्विवार्षिकी निर्वाचन में मंगलवार को देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदाय किया।

निर्वाचन के बाद उन्‍होंने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके विधान सभा स्थित कक्ष में सौजन्य भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने देवेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचित होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे।