CG State Election Commissioner: Thakur Ram Singh got another 6 months extension
CG State Election Commissioner

रायपुर CG State Election Commissioner : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर ठाकुर राम सिंह को 6 महीने का और एक्सटेंशन दे दिया है। इससे पहले उन्हें दो बार और एक्सटेंशन दिया जा चुका है।

एकइस बीच उनके स्थान पर कुछ अफसरों की नियुक्ति को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इस मामले में ठाकुर राम सिंह ही आगे रहे और उनके स्थान पर नई नियुक्ति के बजाय सरकार ने उन्हें ही एक्सटेंशन दे दिया।

बता दें कि वे रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग जैसे चार बड़े जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने 23 अगस्त 2016 को राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी ली थी।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2