भिलाई– दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने 44 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में 10 ASI, 15 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सभी को एक जिले से दूसरे जिला भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग अपना ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में लग गए हैं।
जारी लिस्ट के मुताबिक जिन 10 ASI को इधर से उधर भेजा गया है। उसमें एक दुर्ग, तीन बेमेतरा और 6 ASI बालोद जिले से शामिल हैं। इसके साथ ही दुर्ग से दो, बेमेतरा से 4, बालोद से 9 सहित 15 प्रधान आरक्षकों और 10 दुर्ग से, 6 बालोद और तीन बेमेतरा सहित 19 आरक्षकों को तबादला इधर से उधर किया गया है।